सुपौल। जम्मू कश्मीर के अखनुल थाना से अपने प्रेमी के साथ भागी महिला को जम्मू पुलिस ने सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 06 से बरामद किया। जम्मू पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि जम्मू थाना क्षेत्र में महिला के गुमशुदगी को लेकर उनके परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई।
भीमनगर पुलिस की मदद से महिला को बरामद किया गया। बताया गया कि सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 06 निवासी 35 वर्षीय मो फिरोज पिछले सात वर्षों से जम्मू कश्मीर के अखनूर थाना क्षेत्र के सुंगाल गांव में रुई का काम करता थाा। जहां बीबी मीनू उसके दुकानदार पर आई और दोनों में नजदीकियाँ बढ़ी. फिर दोनों एक साथ रहने लगे और पिछले डेढ़ माह पूर्व फिरोज बीबी मीनू क़ो अपने घर ले आया था। जिसके बाद जम्मू निवासी महिला बीबी मीनू के परिजनों द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस उसे ढूंढ कर अपने साथ ले गयी।
कोई टिप्पणी नहीं