सुपौल। वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार की मौजूदगी में बसंतपुर ई किसान भवन परिसर में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। मौके पर महोगनी के 27 पौधे लगाये गये। जानकारी देते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के वर्षाकालीन कार्यक्रम वन महोत्सव को सफल बनने के लिए एवं क्षेत्र के हरित आवरण बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। मंगलवार को ई किसान भवन परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महोगनी के 27 पौधे लगाए गए है। ताकि वन महोत्सव कार्यक्रम को पूरा किया जा सके। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पाण्डेय, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रखंड क़ृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, एटीएम सुरेंद्र कुमार सिंह समेत बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जुड़े किसान सलाहकार व कर्मी मौजूद थे।
बसंतपुर : वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत लगाये गये पौधे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं