सुपौल। विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के तहत अनुमंडल अस्पताल निर्मली में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल आने वाली सभी माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर एएनएम व ममता कर्मियों को स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने के लिये शपथ दिलाया गया। अनुमंडल अस्पताल निर्मली के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जन्म से छह माह तक के सभी बच्चों को सिर्फ मां का ही दूध पिलाना है। छह माह के उपरांत ऊपरी आहार के साथ दो वर्ष के बाद तक स्तनपान करवाया जाना चाहिए। बताया कि स्तनपान करने से बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन मुकेश कुमार, बीसीएम पंकज कुमार, लेखपाल मोहन कुमार, अनिल कुमार, आशा झा, सपना कुमारी, आरती कुमारी, लीला कुमारी व ममता कर्मी उपस्थित थी।
निर्मली : जन्म से छह माह तक बच्चों को दें सिर्फ मां का दूध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं