सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र भपटियाही पंचायत में गुरुवार को बाढ़ आश्रय स्थल के प्रांगण में विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने की। बैठक में नोडल पदाधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव, कानूनगो विकास कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के तहत विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। सभी मौजा की जमीन को आधुनिक तकनीकी के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्य किया जाना है। विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए एक मौजा पर दो अमीन की तैनाती की गई है। जो जमींदार की उपस्थिति में उनका कागजात एकत्रित करके रिपोर्ट तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त तक पंचायत स्तर और ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कि विशेष सर्वेक्षण कार्य में खुद से सत्यापित वंशावली मान्य होगा। आपत्ति शिविर में ही लिया जाएगा। जो 6 अगस्त से ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परिमार्जन नहीं होने से विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा।
कोशी नदी के जलमग्न जमीन की भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बैठक के माध्यम से जमीन मालिकों को आवेदन करने के लिए फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया। फॉर्मेट के माध्यम से जमीन के कागजात के साथ आवेदन करने की बात कही गई। मौके पर इंजीनियर ललित कुमार, सुमन कुमार महतो, नरेंद्र कुमार, अंकित कुमार, मो बसीर, हयात मुखिया, विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगरदेता, सियाराम यादव, नवीन अरगरिया, व्यासदेव साह, संजय मेहता सहित वार्ड सदस्य,पंच और अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं