सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव के समीप से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से हरियाही होते हुए निर्मली की ओर एक दिल्ली नंबर की उजले रंग की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरियाही गांव के समीप पहुंचा तो देखा कि बगेबा गांव की ओर से एक शराब लदी स्कॉर्पियो जा रही है। जिसके बाद पुलिस उसका पीछा करने लगी। पुलिस की भनक लगते ही हरियाही गांव के समीप स्कॉर्पियो खड़ाकर चालक व तस्कर भाग निकला। पुलिस ने खड़े स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो 2400 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस शराब व स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए थाना लाया। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हरियाही गांव के समीप से एक उजले रंग के स्कॉर्पियो में 2400 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुई है। हालांकि मौका पाकर तस्कर भागने में कामयाब रहा। बताया कि शराब व स्कॉर्पियो को जब्त कर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द शराब तस्कर को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
निर्मली : नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 2400 बोतल नेपाली शराब को निर्मली पुलिस ने किया जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं