सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच कर मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम समर्पित किया। मौके पर श्री झा ने कहा कि सुपौल जिला को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित किया जाए। क्योंकि सुपौल हमेशा से बाढ़ से प्रभावित होते आया है। सुपौल जिला कोसी नदी के कछार पर बसा हुआ है। हर वर्ष बाढ़ सबसे पहले सुपौल जिला को प्रभावित करता है। इसलिए जल्द से जल्द इस जिला को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित किया जाए। कहा कि कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों को फसल, मकान आदि का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाय। कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो इस समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
सुपौल को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं