सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सीओ विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा भाईचारे के साथ मनाई जाए और शांति व्यवस्था कायम रखी जाए। उन्होंने पूजा आयोजनकर्ताओं से अपील की कि पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएं। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और अपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी। विसर्जन के दौरान तिलयुगा नदी में गोताखोरों की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयवर नाथ और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं