Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शांत‍ि समिति की बैठक में दिये गये कई निर्देश, कहा बाइकर्स गैंग पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर


 


सुपौल। समाहरणालय के लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को दुर्गापूजा को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्‍यक्षता में जिला शांति सम‍िति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एसपी सहित जिले के सभी एसडीएम व एसडीपीओ, सभी विभाग के अधिकारी के साथ जिले के गणमान्‍य लोग मौजूद थे। बैठक में डीएम ने सभी थानाध्‍यक्ष को निर्देश दिया कि हर हाल में डीजे जब्‍त की कार्रवाई शुरू कर दें। वहीं लाइसेंस देने से पूर्व लाइसेंस में नामित व्‍यक्ति एवं पूजा स्‍थल का पूर्ण रूप से जांच कर लें। पदाधिकारियों को सख्‍त निर्देश देते कहा कि अगर किसी भी पूजा समिति द्वारा जागरण का लाइसेंस लिया जाता है, तो इस दौरान अगर किसी प्रकार की अश्‍लील कार्यक्रम का आयोजन होता है, तो इस पर विशेष निगरानी रखें। साथ ही त्‍वरित कानूनी कार्रवाई भी समिति के खिलाफ करें। बिजली विभाग को निर्देश देता कहा कि विजय दशमी पर्व के दौरान आवश्‍यकता अनुसार ही बिजली कटौती करेंगे। कहा क‍ि सभी पंडालों में सीसीटीवी लगा है कि नहीं, इसका भी जांच करें। साथ ही एसडीएम व एसडीपीओ को निर्देशित किया कि सभी थानों में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्‍यवस्‍था बहाल रखें।


 एसपी शैशव यादव ने सभी थानाध्‍यक्ष को निर्देश दिया कि बाइकर्स गैंग पर नजर बनाएं रखें। कहा कि पर्व को देखते हुए जिले में सघन जांच अभियान चलाया जायेगा। वाहन जांच क दौरान मोबाइल के गैलरी को चेक करेंगे। जिले में 2197 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्‍हें नोटिस किया गया है। सभी थानाध्‍यक्षों को कहा गया कि उनसे बंध पत्र भरवाया जाय। कहा कि सभी थानाध्‍यक्ष स्‍वयं सभी पूजा स्‍थल पर जाकर सभी बिंदु पर समिति से बात करें। समिति को सरकारी गाइडलान की जानकारी दें। बैठक में नगर परिषद के मुख्‍य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, नागेंद्र नारायण ठाकुर, विमल यादव, रामचंद्र यादव, सुब्रत मुखर्जी, निखिल कुमार, शंभू चौधरी, जियाउर्र रहमान, धर्मेंद्र कुमार पप्‍पू, एम वली, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं