सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के जरैला वार्ड नंबर 11 में शनिवार को करंट लगने से एक 14 वर्षीय बालक जख्मी हो गया। परिजनों द्वारा घायल बालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि बालक की स्थिति सामान्य है। जख्मी बालक की पहचान जरैला वार्ड नंबर 11 निवासी जयकुमार यादव के 14 वर्षीय पुत्र अभि कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब जख्मी बालक घर के बिजली बोर्ड में बिजली तार जोड़ रहा था, इसी दौरान वो बिजली प्रवाहित करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गया।
त्रिवेणीगंज : बोर्ड में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में बालक जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं