Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : शांति समिति की बैठक में समाज के गणमान्‍य जिम्‍मेदार लोगों को बनायी गयी कमेटी




सुपौल। छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजार शिवालय के समीप यात्री शेड में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की विशेष बैठक हुई। बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन सुशील कुमार मंडल कर रहे थे। बैठक में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अलावे इलाके के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग सहित आमजन शामिल हुए।

 बैठक में दुर्गा पूजा के 10 दिवसीय आयोजन को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद लोगों के द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिये गए। तत्पश्चात सर्वसम्मति से समाज के गणमान्य व जिम्मेदार लोगों की 31 सदस्यीय कमेटी बनाकर इसकी जिम्मेवारी तय की गई। बीडीओ ने कहा कि किसी भी पर्व या त्योहार को सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने से लोगों के बीच अच्छा संदेश जाता है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों की जिम्मेवारी बनती है। मस्जिद में अजान हो या मंदिर में पूजा प्रार्थना, सभी का आदर होना चाहिए। वैसे भी महद्दीपुर बाजार में समाजिक सौहार्द का अपना इतिहास रहा है। इस गौरव को बरकरार रखने से नई पीढी भी इसी रास्ते पर चलेगी। 

बीडीओ ने 31 सदस्यीय कमेटी में शामिल लोगों का नाम बताया और इस सूची को जिला प्रशासन को भेजने की बात कही। साथ ही उन्होंने पूजा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देश से लोगों को अवगत कराया और अनुपालन कराने में सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक आयोजन के दौरान शांति भंग करने वाला असमाजिक तत्व होता है और उसकी कोई जाति नहीं होती है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। कहा कि मामूली विवाद होने पर आपस में मामला नहीं सुलझे तो पुलिस प्रशासन की मदद ले सकते हैं। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की जायेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं