सुपौल। एनएच 27 पर भपटियाही पंचायत के गढ़िया चौक के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें हाईवा और कंटेनर गाड़ी की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा गाड़ी सिमराही से निर्मली की ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार से पीछे आ रही कंटेनर गाड़ी (यूके 06 सीए 6751) ने हाईवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को सीएचसी भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, कंटेनर चालक हादसे के समय मोबाइल चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं