Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज वार्ड 17 में आयोजित हुई मोहल्ला सभा, जनता ने गिनाईं समस्याएं, चुनी 44 योजनाएं

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17, पहाड़ी टोला स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को "आपका शहर, आपकी बात" कार्यक्रम के तहत मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की भागीदारी से योजनाओं का चयन करना और शहरी विकास में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था।

सभा की अध्यक्षता नगर परिषद के नगर प्रबंधक ई. चंद्रभूषण विभूति ने की। उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर नागरिकों की भागीदारी से ही यह तय किया जाएगा कि इलाके की प्राथमिक आवश्यकताएं क्या हैं। चाहे नाला निर्माण हो, स्ट्रीट लाइट लगानी हो या सड़क मरम्मत – अब नागरिक तय करेंगे कि किस योजना को प्राथमिकता दी जाए।

मौके पर वार्ड पार्षद सुमन कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नगर निकाय की योजनाओं का लाभ हर विस्तार क्षेत्र तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि नागरिकों के सुझावों के आधार पर योजनाओं में जरूरी संशोधन भी किए जाएंगे।

सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पेयजल संकट, सफाई व्यवस्था, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट की कमी और जर्जर सड़कों जैसी समस्याओं को बेझिझक अधिकारियों के समक्ष रखा। इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कुल 44 जनकल्याणकारी योजनाओं का चयन किया गया। इनमें बजरंग बली मंदिर, चंपावती स्थान (पूर्वी एवं पश्चिमी), दुर्गा मंदिर परिसर और डोमी यादव के घर के पास हाई मास्ट लाइट लगवाने, नाला निर्माण, वृद्धजन आश्रय स्थल निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, सड़क मरम्मत आदि प्रमुख हैं।

इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद गीता देवी, पैक्स सह व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव यादव, बसंत यादव, डोमी यादव, सहदेव यादव, सतीश यादव, शिवनंदन प्रसाद, अरुण स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, सुभाष यादव, पप्पू यादव, मणिकांत मोनू सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में नगर प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि चयनित योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा, ताकि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं