सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीमावर्ती क्षेत्र भीमनगर में एसएसबी (45वीं बटालियन) और नेपाल की ओर से नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है।
भीमनगर बीओपी पर तैनात एसएसबी जवानों द्वारा भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने-जाने वाले सभी वाहनों और व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
वहीं, दूसरी ओर नेपाल के भांटाबारी क्षेत्र में तैनात नेपाल एपीएफ के जवान भी अपने सीमा क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं। नेपाल में प्रवेश करने या वहां से बाहर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह अलर्ट ऑपरेशन सिंदूर के तहत किसी संभावित गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त सतर्कता से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई असामाजिक तत्व सीमा पार कर आपराधिक या अवांछित गतिविधियों को अंजाम न दे सके।
कोई टिप्पणी नहीं