सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर मलहनमा वार्ड नंबर 8 में तेज आंधी और बारिश के दौरान बज्रपात की चपेट में आने से 21 वर्षीय रूपेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। रूपेश स्थानीय निवासी कामेश्वर ठाकुर का सबसे छोटा पुत्र था।
परिजनों के अनुसार रूपेश सुबह शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित बघला नदी की ओर गया था। लौटते समय जब वह घर के सामने स्थित आम के बगीचे के पास पहुंचा, तभी तेज आंधी और बारिश के साथ बज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर वह मौके पर ही गिर पड़ा।
बारिश के कारण घटना की जानकारी तुरंत नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने रूपेश को अचेत अवस्था में देखा और इसकी सूचना परिजन को दी। जब तक उसे घर लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया कि रूपेश की शादी तीन साल पूर्व मधेपुरा जिले के बिहारीगंज निवासी रूपा देवी से हुई थी, जो वर्तमान में छह माह की गर्भवती हैं।
रूपेश जम्मू-कश्मीर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था और हाल ही में सीमा पर बढ़े तनाव के कारण वह एक सप्ताह पूर्व ही घर लौटा था। लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ ही दिनों बाद यह हादसा हो गया।
फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं रूपेश की असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं