Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : तेज बारिश और आंधी ने नगर परिषद की तैयारियों की खोली पोल, मुख्य बाजार बना जलजमाव का केंद्र



सुपौल। तेज बारिश और आंधी ने त्रिवेणीगंज नगर परिषद की बारिश पूर्व तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। थोड़ी ही देर की बारिश में मुख्य बाजार से लेकर मोहल्लों की सड़कों तक जलजमाव की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एनएच-327ई स्थित खादी भंडार से लेकर एक्सिस बैंक एटीएम तक, बघला पुल के पास की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गईं। हल्की बारिश में ही सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। भारी वाहनों के गुजरने से सड़क पर जमा गंदा पानी राहगीरों पर उड़कर गिर रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दुकानों में भी गंदा पानी घुसने की आशंका बनी हुई है, जिससे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ग्राहकों ने जलजमाव की स्थिति के कारण बाजार से दूरी बनानी शुरू कर दी है। दुकानदारों ने बताया कि वर्षों पहले मुख्य बाजार में जलनिकासी के लिए दोनों ओर पक्की नाली बनाई गई थी, जिसकी कई बार उड़ाही भी हुई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

थाना रोड, एमजी रोड, दुर्गा मंदिर चौक से वंशी चौक, और पुरानी बैंक चौक से मेला ग्राउंड जाने वाली सड़कें भी जलजमाव से प्रभावित हैं।

नगर परिषद की ओर से पानी की निकासी के लिए टैंकरों का उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन हल्की बारिश के बाद ही स्थिति पुनः नारकीय बन जाती है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से जलजमाव के स्थायी समाधान के लिए मजबूत नाला निर्माण और समय रहते पूर्व तैयारी करने की मांग की है।

लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद ठोस पहल नहीं करेगा, तब तक त्रिवेणीगंज की मुख्य बाजार जलजमाव से यूं ही जूझता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं