सुपौल। निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन बेलही में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रचना भारतीय ने किया।
बैठक की शुरुआत में प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत किया गया, वहीं अनुपस्थित सदस्यों पर खेद प्रकट किया गया। इसके बाद बैठक की विधिवत कार्यवाही आरंभ हुई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने बैठक में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं—जैसे महिला संवाद, अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर, तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने की अपील की।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उनके कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए, ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में उप प्रमुख मो. उमर, सीडीपीओ आरती कुमारी, बीपीआरओ कुमार गौरव, बीईओ रामप्रसाद सिंह यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं