Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : दीना भद्री मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन


सुपौल। पिपरा प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत अंतर्गत जोल्हनियां वार्ड संख्या 8 स्थित महादलित टोला में दो दिवसीय दीना भद्री मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया और पूजा-अर्चना की।

मेले का मुख्य आकर्षण सहरसा जिला के बरदाहा गांव से आई दीना भद्री लोकगाथा कीर्तन मंडली का नाटक रहा, जिसमें दीना भद्री के जीवन संघर्ष और लोककल्याणकारी कार्यों का जीवंत मंचन किया गया। यह प्रस्तुति देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि दीना भद्री महादलित समाज के कुलदेवता हैं, जिनकी पूजा हर वर्ष महोत्सव के रूप में की जाती है।

दीना भद्री की लोकगाथा के अनुसार, उनका जन्म नेपाल के सप्तरी जिले के जोगिया गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम कालू सादा और माता का नाम निरसो था। अत्यंत निर्धन परिवार में जन्मे दीना भद्री ने समाज में फैली जमींदारी, अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष किया। वे शोषितों, वंचितों और गरीबों के संरक्षक माने जाते हैं और आज लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं।

मेला स्थल पर दीना, भदरी, कामाबधेसर, शिव-पार्वती, माता शबरी, शेषनाग, बुधना समेत अनेक देव मूर्तियां स्थापित की गईं, जहां श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा की।

मेले के सफल आयोजन में मेला सचिव जालेश्वर सादा के साथ-साथ कुशुम लाल सादा, जागो सादा, शालीग्राम सादा, उमेश सादा, बहादुर सादा, शिवन सादा, प्रभु सादा, राजेन्द्र सादा, राजकुमार सादा एवं सीयाचरन सादा का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं