सुपौल। जिला निबंधन कार्यालय परिसर में ‘जीविका दीदी की रसोई’ का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर रसोई का विधिवत शुभारंभ किया।
उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी 5 जीविका दीदी की रसोई उत्कृष्ट ढंग से चल रही हैं। अब निबंधन कार्यालय में भी यह पहल शुरू होने से लोगों को कम कीमत पर शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। जीविका दीदियों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इस रसोई को एक सकारात्मक कदम बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने कहा कि इस रसोई के शुरू होने से न केवल लोगों को स्वच्छ भोजन मिलेगा, बल्कि 8 से 10 जीविका दीदियों को रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस रसोई में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी और भुगतान कैश या ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
इस मौके पर जिला स्तरीय प्रबंधक श्री श्रवण कुमार झा, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ श्री रंजीत कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री अशोक कुमार समेत कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं