सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय वीरपुर के सैनिक सम्मेलन हॉल में शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय में नामांकन को लेकर लॉटरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के नामांकन हेतु आयोजित इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
प्रत्येक कक्षा के लिए ओबीसी, एससी, एसटी एवं दिव्यांग जैसी विभिन्न श्रेणियों के तहत आवेदकों के बीच पारदर्शी ढंग से लॉटरी की गई। प्रत्येक कक्षा में 10 बच्चों का चयन नामांकन के लिए किया गया, जबकि अन्य आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। यदि चयनित अभ्यर्थी नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो प्रतीक्षा सूची से क्रमानुसार नामांकन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट एवं केंद्रीय विद्यालय वीरपुर के अध्यक्ष गौरव सिंह ने की। उन्होंने बताया कि वीरपुर और आसपास के लोगों के लिए यह बेहद खुशी का क्षण है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर लंबे समय से प्रयास जारी थे। आज लॉटरी प्रक्रिया के जरिए पहला चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
उन्होंने बताया कि वर्ग 1 से 5 तक कुल 537 बच्चों ने आवेदन किया था। गठित समिति की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई। यह केवल लॉटरी चरण है, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया नियमानुसार संपन्न होगी और 21 जून से विधिवत पठन-पाठन की शुरुआत कर दी जाएगी।
कमांडेंट गौरव सिंह ने एसएसबी पदाधिकारियों, केंद्रीय विद्यालय के अधिकारियों व कर्मियों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं