Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राजद की बैठक में सामाजिक न्याय परिचर्चा को लेकर बनी रणनीति

 


सुपौल। जिला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष सरदार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की जाने वाली "सामाजिक न्याय परिचर्चा" को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

यह परिचर्चा 5 मई से 15 मई 2025 तक पूरे बिहार के विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। सुपौल जिले के अंतर्गत यह कार्यक्रम 5 मई से 9 मई तक पांचों विधानसभा क्षेत्रों—पिपरा, सुपौल, निर्मली, त्रिवेणीगंज और छातापुर में क्रमवार आयोजित होगा। 5 मई – पिपरा, 6 मई – सुपौल, 7 मई – निर्मली, 8 मई – त्रिवेणीगंज, 9 मई – छातापुर में होगा। 

इन प्रशिक्षण शिविरों में  प्रशिक्षक के रूप में अशोक कुमार सिंह (माननीय पूर्व मंत्री), ललित यादव ( पूर्व मंत्री एवं विधायक), भारत भूषण मंडल (विधायक) प्रो. सुबोध कुमार मेहता (राष्ट्रीय प्रवक्ता)समेत अन्य वरिष्ठ प्रशिक्षक भी भाग लेंगे।

प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।

बैठक के दौरान पिपरा प्रखंड के साहू समाज के वरिष्ठ नेता महेंद्र साहू के राजद में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि उनके शामिल होने से पार्टी को जिला में नई मजबूती मिलेगी।

बैठक में पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव, प्रो. विजय कुमार यादव, प्रो. राजेन्द्र यादव, जिला प्रधान महासचिव भूपनारायण यादव, बैजनाथ मेहता, कारी प्रसाद यादव, रामसुंदर मुखिया, रामनाथ मंडल, उदित यादव, प्रो. श्याम यादव, दिनेश यादव, संतराम, मदन पासवान, रामसागर पासवान, मोहम्मद मुश्ताक, सत्यनारायण मंडल, नितीश यादव, मुस्तफा कमाल राइन, जयप्रकाश यादव, बुच्चन यादव, चंद्रिका देवी, रामचंद्र सदा, बिनोद यादव, देवनारायण मंडल, एकता यादव, सुरेन्द्र श्यामल, अभिषेक बबलू, फुरकान आलम, छोटे सरकार, संतोष चौधरी, सायरा खातून, इरफान बिहारी, अनमोल यादव, उमेश सरदार, बबलू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं