सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वीरपुर अनुमंडल प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। चुनाव की पारदर्शिता और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है।
बसंतपुर प्रखंड स्थित टीसीपी भवन में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि मतदाता सूची में किसी भी योग्य मतदाता का नाम न छूटे। इस कड़ी में मंगलवार को संयुक्त अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय वेश्म में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सह छातापुर निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और अप्रासंगिक नाम हटाने को लेकर चर्चा की गई।
एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि जो युवा 18 वर्ष के हो चुके हैं या जल्द होने वाले हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ना आवश्यक है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे बीएलओ से समन्वय स्थापित कर इस कार्य में सहयोग करें।
एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जो विस्थापित हो चुके हैं, उनका नाम सूची से हटाना भी जरूरी है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
प्रशासन की यह सक्रियता आगामी चुनाव को निष्पक्ष और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं