सुपौल। मंगलवार सुबह आई तेज हवा और बारिश ने सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। अचानक बदले मौसम के कारण जहां किसानों की मूंग और सब्जी की फसलें बर्बाद हो गईं, वहीं कई ग्रामीणों के फूस की झोपड़ियां भी तेज हवा में उड़ गईं।
भपटियाही, सरायगढ़, चांदपीपर, लोकहा, झिल्लाडुमरी, मुरली, लालगंज, बनेनिया, ढोली, पिपरा खुर्द, शाहपुर पृथ्वीपट्टी और छिटही हनुमान नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी मूंग की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। सब्जियों की खेती को भी भारी नुकसान हुआ है।
इधर, पिपरा खुर्द गांव के पास NH-27 पर एक बड़ा सिमर का पेड़ तेज आंधी में टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क को वनवे कर दिया ताकि एक दिशा में वाहनों की आवाजाही संभव हो सके।
दोपहर बाद एनएच विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाकर NH-27 को पूरी तरह चालू किया गया। इसके बाद दोनों ओर से छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया।किसानों ने सरकार से मुआवजा और राहत सहायता की मांग की है। फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं