सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। कार्रवाई के दौरान जवानों ने मौके से 790 ट्रामाडोल कैप्सूल और 28 बोतल नशीली सिरप बरामद करते हुए एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में 45वीं बटालियन के कमांडेंट श्री गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी की कोशिश की जा सकती है। सूचना के आधार पर जवानों को अलर्ट किया गया और रणनीतिक रूप से निगरानी बढ़ा दी गई।
कमांडेंट ने बताया कि यह तस्करी सीमा स्तंभ संख्या 201 के पास भारत की सीमा में लगभग 1.5 किलोमीटर अंदर ग्राम बेनालिपट्टी के निकट की जानी थी। नाका ड्यूटी पर तैनात जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए नेपाल के जिला सुनसरी निवासी विशाल माजी (उम्र 32 वर्ष, पिता – जाने माजी) को संदिग्ध हालत में पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुईं।
पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तस्कर और जब्त दवाइयों को बीरपुर थाना को सौंप दिया गया। कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि यह सफलता एसएसबी जवानों की सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार समेत अन्य जवानों की भूमिका सराहनीय रही। एसएसबी ने दोहराया कि सीमा पर हर तरह की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को पूरी तरह नाकाम किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं