सुपौल। राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा शनिवार को जातीय जनगणना के समर्थन में एक भव्य आभार यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्टेशन चौक से प्रारंभ होकर महावीर चौक होते हुए लोहिया चौक पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया गया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने जानकारी दी कि हाल ही में बाल्मीकिनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें जातीय जनगणना को लेकर पारित दूसरा प्रस्ताव बेहद अहम था।
धर्मपाल कुमार ने बताया कि इसके कुछ ही दिन बाद, 30 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया गया, जो सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बिहार के दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं शोषित वर्गों के लिए समावेशी विकास की ओर एक सकारात्मक पहल है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टियाँ वर्षों तक सत्ता में रहीं, वे अब इस निर्णय का श्रेय लेने की होड़ में लगी हैं, जबकि उन्होंने कभी इस दिशा में ठोस प्रयास नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर उनकी मंशा स्पष्ट होती, तो वे पहले ही जातीय जनगणना करा चुके होते।
इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला प्रधान महासचिव नीलाम्बर मेहता, प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद गौतम कुमार, जयप्रकाश मेहता, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता, युवा महासचिव विकास यादव, छात्र प्रदेश महासचिव मोहन जयसवाल, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य मो. इकबाल एवं रविंद्र मेहता, मनीष कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार भारती, मनीष यादव, रंजीत कुमार, प्रमोद यादव, अजय कुमार पासवान, बबलू कुमार पासवान, राधेश्याम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं