Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नवनिर्मित पुल बना खतरे का कारण, ग्रामीणों ने किया जिला प्रशासन से हस्तक्षेप का आग्रह

 


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत में नवनिर्मित उप शाखा नहर पर बना पुल इन दिनों हादसों का कारण बनता जा रहा है। पुल के दोनों साइड मुहाने पर मिट्टी नहीं डाले जाने के कारण सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे छोटे-बड़े वाहनों को पार करने में काफी परेशानी हो रही है। खासकर रात के समय में कई छोटे वाहन व दोपहिया वाहन गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और लोग घायल हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क से लेकर सिमराही तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क पर उप शाखा नहर पर इस पुल का निर्माण कराया गया है। लेकिन संवेदक द्वारा पुल के दोनों छोरों पर मिट्टी नहीं डाले जाने के कारण यह पुल अधूरा और असुरक्षित बना हुआ है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक को कई बार मिट्टी डालने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छिटही हनुमान नगर, लोकहा, शाहपुर, पृथ्वीपट्टी सहित अन्य पंचायतों के हजारों लोग इसी सड़क से सिमराही बाजार आते-जाते हैं। प्रतिदिन इस मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही होती है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है।

ग्रामीण मो. इफ्तेखार अहमद, मो. अफजल, मो. अमातुल्लाह, मो. मिनातुल्लाह, मो. अब्दुल्लाह, मो. मुस्तफा कमाल, रवि राय, मो. अलाउद्दीन, मो. अब्दुल्ल, राजेश कुमार, मो. जियाउल्लाह, संजीव कुमार, नीरज कुमार, अशोक यादव सहित कई अन्य लोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि वे मामले में हस्तक्षेप कर पुल के दोनों छोरों पर मिट्टी डलवाकर उसे दुरुस्त करवाएं।इस संबंध में बीडीओ अच्युतानंद ने कहा है कि मामले की जांच कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं