Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : टेंगराहा में आयोजित हुआ सुपौल जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेष अधिवेशन

  • महर्षि मेंही के विचारों के प्रचार-प्रसार का संकल्प, भव्य सत्संग मंदिर का उद्घाटन



सुपौल। अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा कुप्पाघाट, भागलपुर के दिशा-निर्देश पर लालगंज पंचायत के टेंगराहा गांव में मंगलवार से दो दिवसीय सुपौल जिला संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन की शुरुआत हुई। यह आयोजन महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने, सुख-शांति एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है।

सत्संग का आयोजन सुपौल जिला संतमत सत्संग समिति के अध्यक्ष रामलखन मेहता की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कुप्पाघाट भागलपुर स्थित महर्षि मेंही आश्रम से पधारे प्रमुख संतों ने सत्संगियों को अमृतवाणी के माध्यम से सत्य मार्ग का बोध कराया।

मुख्य प्रवचनकर्ताओं में स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी डॉ. विवेकानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, स्वामी गुरूप्रसाद जी महाराज एवं स्वामी रमेश बाबा सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर नव निर्मित दो मंजिला सत्संग मंदिर का विधिवत उद्घाटन स्वामी प्रमोद जी महाराज, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी, प्रमुख विजय यादव, रामलखन मेहता और डॉ. अमन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंदिर की स्थापना शिवचंद्र यादव एवं उनकी धर्मपत्नी फूलो देवी ने करवाई है।

सत्संग के दौरान विकास एवं सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए वान्या हेल्थ सेंटर के संस्थापक डॉ. विजय शेखर कुमार और वैद्य के डी शर्मा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में सुपौल जिला संतमत सत्संग समिति के संरक्षक लक्ष्मी नारायण मेहता, यमुना प्रसाद यादव, मंत्री जय प्रकाश यादव, सहायक मंत्री डॉ. अमन कुमार, उपाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष फेकन यादव, प्रचार मंत्री डॉ. जागेश्वर साह, सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य और सैकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं