सुपौल। मिथिला की बेटी मां सीता के जन्मोत्सव जानकी नवमी के पावन अवसर पर मंगलवार को सुपौल शहर स्थित धतालदास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई, जिसका आयोजन महेश कान्त मिश्र और सुरेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया। पाठ के उपरांत आरती कर मां सीता से सभी के कल्याण की कामना की गई। तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया और भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के संयोजक नलिन जायसवाल ने सनातन धर्मावलंबियों से अपील की कि मिथिला की बेटी मां सीता के प्राकट्य दिवस को पूरे मिथिला क्षेत्र में विशेष श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि हर घर में जानकी नवमी के दिन माता सीता की पूजा होनी चाहिए, ताकि सनातन संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जा सके।
सामूहिक पाठ और भक्ति कार्यक्रम में धतालदास ठाकुरबाड़ी समिति के सचिव शत्रुघ्न जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, सदस्य मनीष कुमार साह, पुजारी भीमशंकर झा, संजीव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया महेश कुमार मंडल, सुजीत पाठक, रंजीत झा, चंदन कुमार जायसवाल, रीना बाला, योगमाया देवी, संतोष कुमार, हीरालाल कामत, चंदन कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।
धार्मिक उत्सव में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव का संगम देखने को मिला। आयोजन का वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक रहा और लोगों ने माता सीता की कृपा से सुख-शांति की अनुभूति की।
कोई टिप्पणी नहीं