सुपौल। जिले की शिक्षा जगत को गौरवान्वित करते हुए त्रिवेणीगंज स्थित ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा विभा परियार का चयन देश की संसद में भाषण देने के लिए हुआ है। यह अवसर उन्हें "अपने नेता को जानें" कार्यक्रम के तहत मिला है, जो 08 से 10 मई तक नई दिल्ली स्थित संसद भवन में आयोजित किया जाएगा।
विभा परियार इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर भाषण प्रस्तुत करेंगी। इस कार्यक्रम में भारतवर्ष से केवल 31 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जिनमें से बिहार से अकेली विभा परियार को यह सम्मान मिला है। उनके चयन की पुष्टि सीआईटी-एनसीईआरटी, नई दिल्ली के योजना एवं अनुसंधान प्रमुख प्रो. अमरेंद्र प्रसाद बेहेरा ने की है।
इस उपलब्धि पर सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यालय में विभा से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी, विद्यालय के शिक्षकगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई वरिष्ठ सांसदों से मिलने तथा संसद भवन का भ्रमण करने का अवसर भी मिलेगा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सौरभ सुमन ने इस उपलब्धि को बिहार और सुपौल जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रा की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। डीपीओ महताब रहमानी ने विद्यालय पहुंचकर विभा का उत्साहवर्धन किया और संसद में भाषण की तैयारी के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
विभा का यह चयन हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर हुआ था। अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विभा ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे देश की संसद में भाषण देने का अवसर मिलेगा। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। इसका श्रेय मैं अपने विद्यालय और शिक्षकों को देना चाहती हूं।"
जिले में विभा की इस सफलता पर खुशी की लहर है और वह आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं