सुपौल। प्रतापगंज में पेंशनर समाज की मासिक बैठक शनिवार को स्थानीय कार्यालय परिसर में सभापति हरिनंदन साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाज के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिनमें पेंशन में आयकर कटौती, आयुष्मान भारत योजना, और वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं प्रमुख रहीं।
बैठक में उपस्थित समाज के सचिव ब्रह्मदेव ने सभी सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क शीघ्र जमा करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पेंशनभोगियों को समाज से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सदस्य मासिक बैठकों में भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने जान-पहचान के अन्य पेंशनरों को प्रेरित करें।
सदस्यों को जानकारी दी गई कि जिन पेंशनभोगियों की पेंशन से आयकर की कटौती की गई है, वे अपना आधार और पैन कार्ड लिंक करवा कर बैंक से प्रमाणपत्र लें और आयकर विभाग के अधिवक्ता के माध्यम से अपील करें। इससे कटौती की गई राशि की वापसी संभव हो सकती है।
इस दौरान समाज के सदस्य प्रकाश प्राण ने सभी पेंशनरों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड और वरिष्ठ नागरिक कार्ड जरूर बनवाएं। उन्होंने बताया कि इन कार्डों से रेलवे, विमान यात्रा सहित कई सरकारी संस्थानों में विशेष सुविधाएं मिलती हैं।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी राष्ट्र सेवा को नमन किया गया। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अगली मासिक बैठक 14 जून 2025 को निर्धारित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं