Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : आंगनबाड़ी केंद्र पर आशा चयन प्रक्रिया स्थगित, पारदर्शिता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी


सुपौल। निर्मली नगर पंचायत के कुनौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-9 के लिए शनिवार को प्रस्तावित आशा चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। चयन प्रक्रिया आम सभा के माध्यम से संपन्न होनी थी, लेकिन पंचायत की मुखिया की अस्वस्थता और अनुपस्थिति के कारण विभागीय आदेशों के तहत इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।

इस संबंध में पीसीएम पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार आशा चयन की प्रक्रिया मुखिया की उपस्थिति में ही पूरी की जा सकती है। उनकी अनुपस्थिति में चयन प्रक्रिया को रोकना आवश्यक हो गया।

हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस स्थगन पर गहरी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना था कि आम सभा की सूचना गांववासियों को समय पर नहीं दी गई, जिससे वे इसमें भाग ही नहीं ले सके। उन्होंने चयन प्रक्रिया को अपारदर्शी बताते हुए प्रशासन से इस पर सख्त निगरानी की मांग की।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी इसी पद के चयन को पारदर्शिता के अभाव में रद्द करना पड़ा था। उनका कहना था कि कागजों में कुछ और दिखाया जाता है, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अगली बार जब भी चयन प्रक्रिया आयोजित की जाए, तो उसमें ग्रामवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और पूरी पारदर्शिता बरती जाए, ताकि सही और योग्य व्यक्ति का चयन हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं