सुपौल। छातापुर मुख्यालय बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद क्षेत्र में व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले सुरेश मुखिया की जलपान दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब 2500 रुपये नगद, कई कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें और महंगी मिठाइयां चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने पास ही स्थित मो. तबरेज की पान दुकान की गुमटी का ताला तोड़कर गल्ले से 2400 रुपये नकद उड़ा लिए।
घटना की सूचना मिलने पर रविवार को एएसआई मो. शाहिद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से छोटे-बड़े सभी व्यवसायी चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सुखा नशा सेवन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते नवसिखिए चोर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और छींटझपट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं