सुपौल। मारवाड़ी महिला समिति सुपौल शाखा के तत्वावधान में स्टेशन चौक स्थित बालाजी होटल में जिला स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्राफ रहीं।
सम्मेलन की शुरुआत सुपौल शाखा की सचिव विद्या मोहनका द्वारा समिति की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए की गई। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सुमन शर्राफ ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए विशेष रूप से सचिव विद्या मोहनका के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और रक्तदान, नेत्रदान, शिक्षा दान तथा बालिकाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने की अपील की।
कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती राखी अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला सदस्यों की सहभागिता रही, जिनमें प्रीति अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रश्मि मोहनका, जूली अग्रवाल, मीनू मोहनका, सीमा अग्रवाल, शोभा मोहनका, पुष्पा अग्रवाल, रीता सरावगी, आशा मोहनका और नीलम अग्रवाल सहित कई सदस्य शामिल थीं।
कोई टिप्पणी नहीं