सुपौल। भारत द्वारा पाकिस्तान में "ऑपरेशन सिंदूर" की कार्रवाई के बाद देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में इंडो-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों ने कड़े कदम उठाए हैं। पुलवामा जैसे आतंकी हमलों की पुनरावृत्ति को रोकने के उद्देश्य से नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले के कुनौली बॉर्डर और भंसार क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों की संयुक्त कार्रवाई जारी है।
सीमा क्षेत्र में निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन के नेतृत्व में विशेष निगरानी रखी जा रही है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की सघन जांच की जा रही है। कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर पूरी मुस्तैदी के साथ हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवांछनीय गतिविधि को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
एसडीपीओ राजू कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस और एसएसबी की टीम दिन-रात गश्त कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व सीमा के रास्ते देश में प्रवेश न कर सकें। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
इस दौरान निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन, कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार, एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय कुनौली के अधिकारी, पुलिस बल एवं एसएसबी के कई जवान मौके पर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं