Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, प्रश्न पत्र का फोटो भेजने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार


सुपौल। बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 के दौरान एक बड़ी लापरवाही और परीक्षा प्रणाली से विश्वासघात का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय स्थित टीसी उच्च विद्यालय, चकला निर्मली परीक्षा केंद्र पर एक शिक्षक द्वारा द्वितीय पाली की गणित परीक्षा का प्रश्न पत्र मोबाइल से फोटो खींचकर बाहर भेजने की पुष्टि हुई है। मामले का खुलासा होने पर केंद्राधीक्षक की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कांड संख्या 224/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में केंद्राधीक्षक जनार्दन कुमार ने बताया कि 5 मई को आयोजित गणित परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी देवाशीष कुमार ने एक व्यक्ति को कार्यालय कक्ष में प्रश्न पत्र के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया। पूछताछ में उसने खुद को पिपरा थाना क्षेत्र के जय कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतौली-जरौली का शिक्षक बताया। आरोपी शिक्षक ने बताया कि वह 4 अप्रैल को नीट परीक्षा में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त था और पारिश्रमिक लेने के लिए केंद्र पर आया था।

शंका के आधार पर उसे एक अलग कक्ष में बैठाया गया और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) जब केंद्र पर पहुंचे और आरोपी का मोबाइल जांचा गया तो उसमें प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचकर भेजने का साक्ष्य मिला।

इस बाबत कुनौली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और शिक्षा विभाग के लिए एक गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आई है।

कोई टिप्पणी नहीं