Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, एसएसबी के साथ की समन्वय बैठक


सुपौल। डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने भीमनगर स्थित एसएसबी बीओपी के समीप सीमा सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों से स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त की।

बोर्डर निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारी भीमनगर एसएसबी कैंप पहुंचे, जहां एसएसबी के उप कमांडेंट जगदीश शर्मा और असिस्टेंट कमांडेंट राहुल कुमार के साथ बैठक की गई। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में गश्ती, पेट्रोलिंग, नाका संचालन सहित अन्य सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।

एसडीएम नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम द्वारा बोर्डर पर सतर्कता बरतने और समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्डर पर एसएसबी प्रथम पंक्ति में कार्यरत रहती है, जबकि पुलिस बल दूसरी पंक्ति में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करता है। यह व्यवस्था ठीक उसी तरह की जा रही है, जैसे चुनाव के दौरान रहती है।

एसडीएम ने यह भी बताया कि क्षेत्र में प्रतिदिन सघन वाहन जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं