सुपौल। निर्मली अंचल क्षेत्र के हरियाही पंचायत स्थित वार्ड संख्या-6 में शुक्रवार की सुबह एक आवासीय घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गए।
आग की चपेट में आने से मवेशी भी झुलस गए, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घर शिवकुमार मंडल का है। घटना के वक्त उनकी पत्नी सुनीता देवी अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रही थीं। घर से धुआं उठते देख उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की तत्परता और दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की आग से घटना की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, क्योंकि समय रहते सभी लोग घर से बाहर निकल गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति शिवकुमार मंडल बाहर रहते हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री और अस्थायी आवास की तत्काल व्यवस्था कर पुनः जीवन शुरू करने में मदद की जाए। अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं