Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में करियर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन, छात्रों को मिला मार्गदर्शन



सुपौल। सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मंगलवार को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक दिवसीय करियर जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट से संबंधित सही दिशा प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक विवेक कुमार एवं कमल राज प्रवीन के मार्गदर्शन में हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.एन. मिश्रा के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हो सका।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री अंकिता और जिला काउंसलर श्री अमरेंद्र कुमार साह उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने छात्रों को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCS) की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह पोर्टल युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है।

उन्होंने छात्रों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर व्यावहारिक टिप्स और संसाधनों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि सफलता के लिए समर्पण, लक्ष्य के प्रति स्पष्टता और समय प्रबंधन आवश्यक है।

प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के करियर-उन्मुख कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि छात्रों को समय-समय पर दिशा, प्रेरणा और अवसर मिलते रहें। उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं