Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी, दर्जनों वाहनों की हुई जांच



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई स्थित लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के समीप सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र और नंबर प्लेट के बिना चलने वाले वाहनों पर विशेष रूप से नजर रखी गई।

एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में वंशी चौक, खट्टर चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर चलाए गए इस अभियान में दर्जनों दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहनों में जरूरी दस्तावेजों की कमी पाई गई, जिस पर संबंधित चालकों के खिलाफ ऑनलाइन चालान काटे गए और मौके पर आवश्यक कार्रवाई की गई।

एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि यह अभियान बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों से अपील की कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र और वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाएं। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इस चेकिंग अभियान के दौरान अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सब-इंस्पेक्टर तनुजा कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस की इस सख्ती से अवैध रूप से वाहन चला रहे चालकों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान कई वाहन चालकों को चेकिंग से बचने के लिए रास्ता बदलते और कुछ को दूर खड़े होकर चेकिंग समाप्त होने का इंतजार करते देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं