सुपौल। इंडिया गठबंधन सुपौल की जिला समन्वय समिति की पहली बैठक रविवार को दोपहर 2 बजे कांग्रेस कार्यालय सुपौल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक संतोष सरदार ने की। बैठक में गठबंधन दलों के सभी प्रमुख नेताओं ने भाग लिया और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह सुपौल में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक है और इसे पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाना जरूरी है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि गठबंधन की समन्वय समिति जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पंचायत से लेकर जिला स्तर तक संघर्ष और आंदोलन चलाएगी। उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार को विफल बताते हुए कहा कि इस जनविरोधी सरकार को बिहार की सत्ता से हटाना समय की मांग है।
बैठक को राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, भाकपा-माले जिला सचिव कॉ. जयनारायण यादव, भाकपा जिला सचिव कॉ. शंभू शरण शर्मा, माकपा जिला सचिव कॉ. नीतू सिंह यादव, भीआईपी जिलाध्यक्ष विजेंद्र मुखिया, राजद के प्रधान महासचिव भूपनारायण यादव, विद्या देवी, महादेव यादव, सत्यनारायण यादव, केशव कुमार, जयप्रकाश कुमार, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार बसंत, कौशल यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वाति मंडल समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
इसके अलावा माले के कॉ. अरविंद कुमार शर्मा, कॉ. बिना देवी, कॉ. डॉ अमित कुमार चौधरी, कॉ. कामेश्वर यादव, माकपा नेता कॉ. भोला यादव, कॉ. राजेश कुमार, कॉ. श्रवण यादव, भाकपा नेता कॉ. रघुनंदन पासवान, कॉ. बेचैन सिंह, भीआईपी नेता रणजीत मुखिया, शिवकुमार मुखिया, सुधीर मुखिया, संजय मुखिया और साजन मुखिया सहित दर्जनों नेताओं ने अपने विचार रखे।
कोई टिप्पणी नहीं