सुपौल। समाहरणालय स्थित अपर समाहर्त्ता कार्यालय वेश्म में एडीएम राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में संचालित पाँच प्रमुख अभियानों की प्रगति एवं दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा हेतु बुलाई गई थी।
बैठक के दौरान एचआरएमएस मैपिंग ऑफ केसी, अमीन, आरओ, सीओ, अम्बेडकर समग्र सेवा से संबंधित कार्य, महिला संवाद कार्यक्रमों की प्रगति सहित कई अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य राजस्व कर्मचारीगण शामिल हुए।
अपर समाहर्त्ता श्री अंसारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागीय अभियानों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने लंबित दाखिल-खारिज वादों के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि भूमि सुधार से जुड़े सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हों और आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं