- J.B.M.A करजाईन को हराकर कर्णपुर ने 3-1 से जीता फाइनल मुकाबला
सुपौल। कार्यकारी निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी सुपौल के पत्रांक 139/खेल दिनांक 22.07.2025 के आलोक में सोमवार को आउटडोर स्टेडियम सुपौल में 64वाँ जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उद्घाटन समारोह में सुपौल के अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, नजारत उपसमाहर्ता विकास कुमार कर्ण, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीति कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता पुष्पा कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अंजू कुमारी सहित कई अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला फुटबॉल संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच J.B.M.A उच्च विद्यालय करजाईन, राघोपुर और मोतीलाल कुसुमलता उच्च विद्यालय, चौधरा के बीच खेला गया, जिसमें करजाईन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबला उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्णपुर और J.B.M.A करजाईन, राघोपुर के बीच हुआ, जिसमें कर्णपुर की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 3-1 से खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुपौल एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुपौल ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड एवं फुटबॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं