सुपौल। मरौना थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात परसौनी गांव में छापेमारी कर 1111 बोतल नेपाली शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने परसौनी गांव निवासी राम नारायण यादव के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान अलग-अलग ब्रांड की कुल 1111 बोतल नेपाली शराब (521.16 लीटर) बरामद की गई। मौके से गृहस्वामी राम नारायण यादव और एक अन्य युवक सुरदीप कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं