सुपौल। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सुपौल द्वारा शुक्रवार को गांधी मैदान से एक भव्य विजय जुलूस निकाला गया। यह जुलूस उन शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करना था। इस जुलूस में बड़ी संख्या में युवाओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए हुए युवाओं ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारों से माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
जुलूस गांधी मैदान से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः गांधी मैदान पहुंचा, जहां शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को करारी शिकस्त दी थी। यह दिन भारतीय सेना की वीरता, साहस और बलिदान का प्रतीक है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि देश की रक्षा में लगे हमारे जवानों का त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम उन सभी अमर शहीदों को नमन करते हैं, जिनकी वीरता और बलिदान के कारण हम आज आज़ाद और सुरक्षित हैं। यह विजय जुलूस न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश भी देता है कि देश सर्वोपरि है।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने युवाओं को राष्ट्रसेवा और देशप्रेम की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं