सुपौल। सुपौल नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गौरवगढ़ मौजा में प्रस्तावित नए बस स्टैंड निर्माण के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। यह बस स्टैंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 20 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के आलोक में निर्मित किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित बस स्टैंड को राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई (NH-327E) से जोड़ने वाला संपर्क पथ उच्च गुणवत्ता का बनाया जाए, ताकि यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।
इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश रंजन, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी निशांत कुमार, भू-अर्जन शाखा के प्रधान सहायक राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रशासन का यह कदम जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं