सुपौल। जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलवहा वार्ड संख्या-6 स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप मंगलवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे से हुई इस हिंसक झड़प में चार महिलाओं समेत कुल 18 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें छह लोगों के सिर फटने की वजह से उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद सभी घायलों को परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान संजय राय की पत्नी रिंकू देवी (30), संदीप कुमार की पत्नी सुनीता देवी (30), अशोक कुमार यादव (42), सौरभ कुमार (18), अनिल यादव (44), ललन यादव (48), शिवनंदन राय (58), सदानंद राय की पत्नी आशा देवी (40), हेमंत राय (28), संदीप कुमार राय (32), उमाकांत राय (62), मनोज यादव (45), विजय यादव (50), दयानंद राय (50), विजयानंद राय (52), सुशीला देवी (50, पत्नी उदयानंद राय) और एक अन्य सौरभ कुमार (25) के रूप में हुई है।
मामले को लेकर प्रथम पक्ष के घायल दयानंद राय ने बताया कि सुबह लगभग 8:30 बजे वे अपने पुश्तैनी जमीन को जोत रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के ललन यादव (50) अपने परिजनों के साथ पहुंचे और विरोध करने लगे। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें लाठी-डंडे चलने लगे और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार विवादित जमीन कुल 8 कट्ठा है। कुछ लोगों का कहना है कि ललन यादव के पूर्वजों को दयानंद राय के परिवार ने साढ़े चार कट्ठा जमीन देकर बसाया था, लेकिन अब ललन यादव और उनके परिजन 10 कट्ठा जमीन की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर विवाद गहराया।
वहीं, दूसरे पक्ष के घायल ललन यादव ने भी स्वीकार किया कि दोनों ओर से मारपीट हुई है और उनके पक्ष के पांच-छह लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से जख्मी लोगों में हेमंत कुमार (26), शिवानंद राय (55), दयानंद राय (60), आशा देवी (40), अशोक कुमार यादव (42) और ललन यादव (48) शामिल हैं, जिनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस द्वारा इलाके में शांति बनाए रखने के लिए नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं