- सीआरसी प्रतापगंज और तेकुना की टीमों का दबदबा, बीईओ और बीआरसी अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला
सुपौल। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत प्रतापगंज के पब्लिक हाई स्कूल खेल मैदान में मंगलवार को मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीआरसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 9 सीआरसी के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मशाल कार्यक्रम के तहत 14 और 16 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच दौड़, साइक्लिंग, बाल थ्रो, लंबी कूद और कबड्डी जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ। कबड्डी स्पर्धा में 16 वर्ष बालक वर्ग में सीआरसी प्रतापगंज की टीम ने प्रथम और भवानीपुर उत्तर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में भी सीआरसी प्रतापगंज ने प्रथम और सुरजापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
14 वर्ष आयु वर्ग की बात करें तो बालिका वर्ग में सीआरसी तेकुना की टीम प्रथम और सीआरसी प्रतापगंज द्वितीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में सीआरसी प्रतापगंज प्रथम और सीआरसी चिलौनी उत्तर द्वितीय स्थान पर रही। विजेता और उपविजेता टीमों को शिल्ड, मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी धर्मराज एवं कार्यक्रम संचालक नीतीश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए खेल के क्षेत्र में निरंतरता बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी सीआरसीसी—मुकेश कुमार जायसवाल, शिवशंकर कुमार, मुकेश कुमार, अंशु कुमार और लालू प्रसाद—के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम के बीच बसंतपुर की बीईओ सह प्रभारी प्रतापगंज अनिता कुमारी भी खेल मैदान पहुंचीं और आयोजन का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की।
मशाल कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे क्षेत्र में खेल को लेकर सकारात्मक ऊर्जा और जोश का माहौल देखने को मिला।
कोई टिप्पणी नहीं