- विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा मौका
सुपौल। स्थानीय बीएसएस कॉलेज खेल मैदान एवं स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 21वें सुपौल जिला एथलेटिक्स मीट 2025 का रंगारंग समापन पारंपरिक जंबल मार्च के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों और इलाकों से आए करीब 600 एथलीटों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता में अंडर-14 से लेकर ओपन पुरुष/महिला वर्ग तक के छह आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक-बालिका दोनों वर्गों में ट्रायथलॉन, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
अंडर-14 (ट्रायथलॉन): अभिमन्यु कुमार, सागर कुमार, सोनू कुमार, शालू कुमारी, ख्याति कुमारी, अनिका कुमारी, अंडर-16: उत्कर्ष कुमार, ओम कुमार, आर्यन राज, खुशबु कुमारी, जिया कुमारी, अंडर-18: मो. अनवर, विकास कुमार, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, अब्दुल सुभान, अंडर-20: हर्ष कुमार, रवि कुमार, सिंकु कुमारी, सहाना खातून, रंजना कुमारी, अंडर-23: रंजीत कुमार, आनंद कुमार, रिया कुमारी, काजल कुमारी, निभा कुमारी, ओपन वर्ग: मो. मंजूर, रोहित, प्रेमाशिष झा, कौशल्या कुमारी, माधुरी कुमारी, मनीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध अधिवक्ता एवं समाजसेवी हेमकांत झा ने विजेताओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विजय शंकर चौधरी (खोखा बाबू), डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. शांति भूषण, डॉ. विश्वनाथ सर्राफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मीट का उद्घाटन नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने किया था।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी एथलीटों को 10 से 12 जुलाई 2025 तक पटना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं