सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने मंगलवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरौना प्रखंड जाते समय सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर विरोध जताया। श्री झा जब अपने समर्थकों के साथ मरौना जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि निर्मली चौक से लेकर बेलही पंचायत के बेलही चौक तक की मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि यह सड़क पहले दरभंगा, पटना सहित अन्य प्रमुख स्थानों तक जाने के लिए मुख्य मार्ग हुआ करता था, लेकिन अब इसकी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह मार्ग निर्मली से मरौना को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है, जो वेलीही पंचायत, मरौना प्रखंड और अंचल कार्यालय तक जाती है।
सड़क की हालत को देखते हुए लक्ष्मण झा ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर विरोध प्रदर्शन किया और सुपौल जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि इस सड़क का अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद रज़ाक, अंशु कुमार झा, बाबू कुमार झा, दिनेश जी, मनोज जी एवं प्रताप जी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं