Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : भाकपा अंचल परिषद का 22वां सम्मेलन सम्पन्न, रघुनंदन पासवान पुनः बने अंचल सचिव



सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय छातापुर परिसर के समीप रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) अंचल परिषद का 22वां सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता अंचल सचिव रघुनंदन पासवान ने की। इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव सुरेश्वर सिंह, प्रभारी जिला सचिव शंभू शरण शर्मा, भाकपा माले के जिला सचिव अच्छेलाल मेहता, माकपा माले के जिला नेता नवलकिशोर मेहता सहित अंचल क्षेत्र के कई पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सम्मेलन के दौरान अंचल परिषद के सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से पुनः रघुनंदन पासवान का चयन किया गया। उनके चयन पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और जनहित में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में रघुनंदन पासवान ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर दोबारा जताया है, उस पर वे हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दलित, शोषित, पीड़ित, किसान, मजदूर और गरीब तबकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने पुनः जिम्मेदारी सौंपने के लिए पार्टी के सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में मौजूद नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकारें केवल पूंजीपतियों अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने में लगी हैं। यह सरकार किसान और मजदूर विरोधी है। वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता वोट की ताकत दिखाकर इन जनविरोधी सरकारों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं