सुपौल। कारगिल युद्ध विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही में एसएसबी रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र, आसनपुर कुपहा के नेतृत्व में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसबी के सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार एवं प्रमोद कुमार ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आम, महोगनी, जामुन, आंवला, शीशम सहित कुल 500 फलदार एवं छायादार पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गए।
प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमारे जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे प्रत्येक लगाए गए पौधे की देखभाल करें और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
कार्यक्रम में सहायक शिक्षक प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, पवन कुमार, रामकृष्ण परमहंस, अविनाश कुमार, संजीव कुमार, अलका कुमारी, मुन्नी कुमारी, रॉबिनस कुमार, दुर्गेश कुमार, वसुंधरा यादव, सुजीत कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं